जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 2017 से अब तक यौन शोषण के 151 मामले सामने आए हैं। इन मामलों में से 98% का निपटारा किया गया, जबकि 3 मामले अब भी लंबित हैं। GSCASH की जगह ICC लाने पर विवाद बना हुआ है। हालिया घटनाओं और शिकायतों के कारण ICC की कार्यशैली और उसकी पारदर्शिता पर सवाल उठाए जा रहे हैं.