रविवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अलग ही अंदाज देखने को मिला. छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने रायपुर के पास कठिया गांव का दौरा किया. इस दौरान राहुल गांधी धान के खेत में कटाई करते हुए नजर आए. उन्होंने धान की कटाई कर रहे किसानों और मजदूरों के काम में मदद की और उनसे बातचीत भी की.