गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर में 19वां जयपुर ज्वेलरी शो शुरू हो चुका है. जयपुर में होने वाला ये ज्वेलरी शो देश की सबसे बड़ी आभूषण प्रदर्शनियों में एक है. ज्वेलरी शो के आयोजकों का कहना है कि जयपुर में लगने वाली आभूषणों की प्रदर्शनी शहर के मिजाज और आभूषण उद्योग की समृद्ध विरासत की झलक है.