गजोधर भैया अपने यारों के यार थे. कानपुर में वे जब भी आते तो अपने साथी कलाकरों से जरूर मुलाक़ात करते थे. राजू पिछली बार कानपुर में 25 दिसम्बर को अपने जन्मदिन का समारोह मनाने ज्ञानेश मिश्रा के घर आए थे, जहा सभी साथियों का जमावड़ा लगा था. आज उनके निधन के बाद सभी दोस्त मायूस हैं. हम आपको उन 6 साथी कलाकारों के बारे में बताएंगे, जो कानपुर में राजू के साथ हर पल गुजारते थे.