कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के सौतेले पिता और आईपीएस अधिकारी के रामचंद्र राव ने सोने की तस्करी के मामले में रान्या की गिरफ्तारी पर हैरानी और निराशा जताई है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनके करियर पर कभी कोई धब्बा नहीं लगा. हालांकि, उनका पिछला सर्विस रिकॉर्ड कुछ और ही कहानी बयां करता है. उधर, रान्या ने अदालत में जमानत अर्जी दाखिल कर दी है. देखें ये वीडियो रिपोर्ट.