रश्मिका ने 'पुष्पा' डायरेक्टर सुकुमार को 'जीनियस' बताया. जब कहा गया कि वो लोगों के सामने क्यों नहीं आते? तो रश्मिका ने हंसते हुए कहा, 'हमें उन्हें किडनैप करने का प्लान बनाना चाहिए.' उन्होंने कहा कि वो 5 साल का ये सफर खत्म होने को लेकर थोड़ी उदास भी थीं, मगर फाइनली 'पुष्पा 2 आ रही है.