Ratan Raajputh: अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो फेम रतन राजपूत एक बार फिर सुर्खियो में हैं. रतन राजपूत अब सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं रहीं. वो एक्टर होने के साथ-साथ व्लॉगर और किसान भी बन चुकी हैं. रतन को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत सी खबरें शेयर की जा रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रतन ने एक्टिंग छोड़ किसानी शुरू कर दी है. इन सारी खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए रतन ने उनके करियर की सच्चाई बताई है.