रतन राजपूत को स्वयंवर शो में प्यार तो नहीं हुआ लेकिन करियर में नुकसान जरूर हुए. लोगों ने कहा कि पैसों के लिए शो किया है. मगर रतन का इरादा सच्चा था. हां वहां बात नहीं बनी लेकिन बात बिगड़ी तब जब स्वयंवर करने की वजह से उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट फिसले. उनको खुद बड़े डायरेक्टर ने बताया कि ये तुमने क्या कर दिया. पूरा वाकया जानिए खुद रतन से.