राशा इन दिनों अपनी फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन कर रही हैं. राशा पैपराजी के सामने जमकर पोज करती भी दिख रही हैं. कैमरा पर वो भले ही बेहद कॉन्फिडेंट दिखती हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने माना कि पैप कल्चर को समझने में उन्हें काफी वक्त लगा है.