अमिताभ के लिए रेखा का प्यार और उसका दबे शब्दों में इजहार अक्सर सुनने को मिलता है. लेकिन बिग बी से वो कभी सार्वजनिक मंच पर नहीं मिलती. लेकिन जब रेखा के सामने अभिषेक आए तो...जी हां, हाल ही में एक इवेंट में अभिषेक ने रेखा को देखा. वो फौरन उनसे मिलने के लिए मंच की तरफ गए और गले लगाया.