डॉक्टर गालव रविवार को महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में अपनी बेटी को छोड़ने गए थे. जब तक डॉक्टर गालव उनकी बेटी को छोड़कर बाहर निकलते, तब तक ट्रेन की गति तेज हो चुकी थी. इसी हड़बड़ाहट में डॉक्टर गालव का पैर ट्रेन के फुटरेस्ट से फिसला और संतुलन बिगड़ने से वह ट्रैक पर जा गिर गए.