देश में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) जनवरी में 6.52 फीसदी और फरवरी में 6.44 फीसदी पर रही थी, जो कि RBI के तय दायरे से ऊपर है. इसके बावजूद आरबीआई ने नए वित्त वर्ष की पहली एमपीसी बैठक में रेपो रेट को स्थिर रखने का ऐलान किया है, यानी Repo Rate 6.50 फीसदी ही रहेगा.