साइबर ठगों ने रांची के एक रिटायर्ड अधिकारी को निशाना बनाया है. अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 2.27 करोड़ रुपए ठग लिए हैं. बरियातू क्षेत्र में रहने वाले CCL के रिटायर्ड अधिकारी साइबर ठगी का शिकार हो गए. ठगों ने खुद को टेलीफोन रेगुलेटरी अथॉरिटी (TRAI) और साइबर सेल के अधिकारी बताकर डराया.