डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड वेब सीरीज हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है. सीरीज की बात करें तो भंसाली ने 'हीरामंडी' तवायफों का जो तिलिस्मी संसार तैयार किया है, वो आपको लगातार बांधे रखता है. उनकी स्टोरीटेलिंग में आपको इम्प्रेस करने की ललक जरुर दिखती है.