आरजे महवश इन दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं. वो हाल ही में चहल संग क्रिकेट मैच एंजॉय करती भी दिखी थीं. महवश ने सेक्शन 108 फिल्म प्रोड्यूस की है. एक आरजे की जॉब करने से लेकर प्रोड्यूसर बनने का सफर उन्होंने बेहद कम समय में तय किया है. महवश को अपनी फिल्म के लिए एक अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. इसे पाकर वो इमोशनल हो गईं और अपनी जर्नी पर बात की.