मध्य प्रदेश के जबलपुर में आरटीओ का घर है या राजा का महल? यह सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि आय से अधिक संपत्ति मामले में जबलपुर आरटीओ संतोष पाल सिंह के घर पर जब छापा पड़ा तो सबकी आंखें खुली की खुली रह गई. RTO का घर किसी महल से कम नहीं नजर आ रहा है.