कुछ समय पहले अमेरिका और जर्मन मीडिया ने मिलकर एक इनवेस्टिगेशन किया, जो हवाना सिंड्रोम पर था. इसके हवाले से आरोप लगाया गया कि रूस ने एंबेसी में तैनात अधिकारियों को निशाना बनाया था. वो ऐसी बीमारी का शिकार हो गए थे, जिसके बाद काम छोड़ने की नौबत आ जाती थी. सोमवार को क्रेमलिन ने इस आरोप से इनकार किया.