रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है...इस भीषण जंग में रूस के एक पुराने हेलिकॉप्टर ने यूक्रेन की हालत खराब कर दी है...दरअसल इस हेलिकॉप्टर का नाम है, के ए एलीगेटर...इस हेलिकॉप्टर का पहला मॉडल 1982 में आया था. यह तब से रूसी सेना में है. अब तक ऐसे 196 हेलिकॉप्टर बने हैं.