पर्ल हार्बर की घटना ने द्वितीय विश्व युद्ध की धारा ही बदल दी. छोटे से मगर बुलंद इरादों वाले जापान ने पर्ल हार्बर पर हमला करके अमेरिका को ऐसी चोट दी कि उसे सेकेंड वर्ल्ड वार में कूदना पड़ा. क्या क्रीमिया ब्रिज पर हमला आधुनिक विश्व के लिए ऐसा ही टर्निंग प्वाइंट साबित होने वाला है. पुतिन की शान का प्रतीक कहने जाने वाले 19 किलोमीटर लंबे इस ब्रिज पर हमले के बाद रूस ऐसा ही बिलबिलाया हुआ है.