रूस ने गलती से अपने ही इलाके में बम गिरा दिया है. रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक रूस का फाइटर प्लेन सुखोई SU-34 बेलगोरोद शहर के ऊपर उड़ान भर रहा था, तभी गलती से प्लेन ने गोला-बारूद दाग दिए. इससे कई इमारतें तबाह हो गई हैं. कुछ लोग घायल भी हुए हैं.