रूस-यूक्रेन जंग को 12 दिन हो चुके हैं और भीषण जंग अब भी जारी है. यूक्रेन में तबाही का मंजर जारी है. लगातार हमलों, बमबरी और दहशतभरी तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसी बीच कुछ ऐसी भी तस्वीरें हैं जो आपको राहत देने वाली हैं. रूस-यूक्रेन जंग के बीच कुछ ऐसी वीडियो देखी गईं जिसमें लोग अपनों का जन्मदिन मनाते दिखे, तो कहीं एक लड़की वॉयलिन बजाती दिख रही है. देखें कैसे सुर में ढला तबाही का दर्द.