रूस ने भारत को 120 लंबी दूरी की इंटरसेप्टर मिसाइल देने को कहा है. ये मिसाइलें सतह से हवा में मार करती हैं. ये फैसला रूस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉस्को यात्रा के बाद लिया है. ये मिसाइलें भारत के पास मौजूद रूसी एयर डिफेंस सिस्टम S-400 में लगाई जाएंगी.