हापुड़ जिले स्थित सदरपुर गांव के लोग इन दिनों खौफ में हैं. इस खौफ की वजह गांव में जहरीले सांप (नागिन) का होना बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि शाम ढलते ही नागिन अपने बिल से बाहर निकल आती है और ग्रामीणों को अपना शिकार बनाती है.