साहित्य आजतक 2023 में कई अलग-अलग क्षेत्रों के कई सितारों ने शिरकत की...इसी क्रम में 'द रेलवे मैन: दास्तान असाधारण साहस की' नाम के सेशन में इस वेब सीरीज की स्टारकास्ट मौजूद रही... जिसमें 'मिर्जापुर' फेम 'मुन्ना भैया' उर्फ दिव्येंदु लोगों की वाहवाही बटोरते नजर आए...लोगों ने उनसे 'मिर्जापुर' के डायलॉग सुनाने की फरमाइश कर दी.