उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में 2021 में अपने ससुराल से सकीना गायब हो गई थी. उसकी तलाश के लिए जब पुलिस ने 2022 में 'ऑपरेशन तलाश' शुरू किया तो जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस जिस सकीना की तलाश कर रही थी वह जब मिली तो वो सकीना से प्रिया बन चुकी थी. उसने दूसरी शादी कर ली है.