पुलिस ने साक्षी के कातिल साहिल का मोबाइल फोन बरामद कर लिया था. अब पुलिस उस मोबाइल फोन से अहम सुबूत हासिल करने की कोशिश कर रही है. पुलिस को उस फोन से साक्षी और साहिल की जो इंस्टाग्राम चैट मिली है, उसकी भी जांच की जा रही है.