पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि साक्षी और साहिल के बिगड़ते रिश्तों के बीच भी दोनों में लगातार बात हो रही थी और कत्ल से एक रोज़ पहले यानी 27 मई की दोपहर को 3 बजकर 41 मिनट पर साक्षी और साहिल के बीच वीडियो कॉल पर लंबी बातचीत हुई थी.