'करण अर्जुन' के री-रिलीज ट्रेलर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे, सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने इस ट्रेलर में नैरेशन दिया है. इस फिल्म पर वो अपने पिता के साथ बतौर एडी भी काम कर रहे थे. 'करण अर्जुन' बनने की कहानी याद करते हुए ऋतिक ने एक नोट भी लिखा.