सुपर स्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग किए जाने के मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है. इस मामले में पकड़े जा चुके शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल से लगातार पूछताछ की जा रही है. इसी दौरान क्राइम ब्रांच की एक टीम गुजरात के सूरत पहुंची और वहां अब तापी नदी में उस पिस्टल की तलाश की जा रही है, जिससे सलमान के घर पर गोलीबारी की गई थी.