सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. डायरेक्टर ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बनी ये फिल्म 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पिछले डेढ़ साल में ये सलमान खान की पहली बड़ी रिलीज है. कुछ दिन पहले ही 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें दर्शकों की बेताबी को और बढ़ा दिया. अब सलमान खान की नई फिल्म का बज ऐसा जबरदस्त बन गया है कि 'सिकंदर' के टिकट दाम बढ़ गए हैं.