'अपोलीना' एक्ट्रेस अदिति शर्मा को लेकर अटकलें हैं वो शादीशुदा होते हुए को-एक्टर सामर्थ्य गुप्ता संग अफेयर चला रही थीं. पति अभिनीत कौशिक ने दावा किया है कि उन्होंने अपार्टमेंट के बाहर अदिति-सामर्थ्य को रंगे हाथ पकड़ा था. अब एक बातचीत में सामर्थ्य ने अदिति संग अफेयर की खबरों पर रिएक्ट किया है.