कॉमेडियन समय रैना इन दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. समय के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड के बाद उनपर FIR और केस दर्ज कर दिए. अब समय रैना ने एक स्टैंडअप शो किया. कनाडा के एडमोंटन में अपनी परफॉरमेंस के दौरान समय रैना ने खुद को लेकर चल रही कॉन्ट्रोवर्सी पर चुटकी ली.