संभल जिले में रमजान और होली के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. आज रंग एकादशी के मौके पर शहर के कई इलाकों में खेली होली जा रही है. इस बीच स्थानीय मुस्लिमों ने सीओ के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर किसी को रंगों से परहेज है तो वह घर से ना निकले और होली वाले दिन घर पर ही जुमे की नमाज पढ़े.