6 हफ्तों के इतंजार के बाद रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी-3' को इसका विनर मिल गया है. टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है, रैपर नेजी फर्स्ट जबकि रणवीर शौरी सेकंड रनरअप रहे. ट्रॉफी के साथ ही सना को 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है.