लोकसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस छोड़ने वाले संजय निरुपम ने गुरुवार को गांधी परिवार पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज बिखरी हुई पार्टी है. पहले एक पावर सेंटर हुआ करता था. लेकिन आज पांच पावर सेंटर हैं. इनकी अपनी लॉबी और कॉकस हैं. आपस में टकराव होते हैं. मेरे जैसे आम कार्यकर्ता तकलीफ में रहते हैं.