बीती शाम जुहू के इस्कॉन ऑडिटोरियम में ऐसा मंजर रहा, जो फिल्म इंडस्ट्री वालों के लिए न भूलने वाला था. बेशक आज हर दिल अजीज सतीश हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनका जन्मदिन ठीक वैसे ही सेलिब्रेट किया गया, मानो वो हमारे आसपास ही मौजूद हों. इस कभी न भूलने वाली शाम का क्रेडिट जाता है अनुपम खेर को.