सऊदी अरब ने मक्का में ग्रैंड मस्जिद और मदीना में पैंगबर की मस्जिद में निकाह करने की अनुमति दे दी है. तेल से हो रही कमाई पर निर्भरता को कम करने के लिए सऊदी अरब खुद को नए तौर-तरीके से पेश कर रहा है. क्राउन प्रिंस के नेतृत्व में सऊदी अरब वैश्विक जरूरतों और भविष्य को देखते हुए संस्कृति, पर्यटन और फैशन क्षेत्र में खुद को विकसित कर पहचान बनाने की कोशिश कर रहा है.