लोगों का इंतजार आज खत्म होने वाला है. महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) की डिलीवरी की शुरुआत आज से होने जा रही है. महिंद्रा की इस स्कॉर्पियो की मार्केट में जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है और इसका वेटिंग पीरियड करीब 22 महीने तक पहुंच गया है. हालांकि, कंपनी आज से स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी करने वाली है. कंपनी ने इसके लॉन्चिंग के दिन ही कहा था कि स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी की शुरुआत 26 सितंबर से होगी. महिंद्रा ने इस साल दिसंबर तक स्कॉर्पियो एन की 20,000 यूनिट को डिलीवर करने का लक्ष्य रखा है.