दो दिन की पूछताछ के बाद सीमा और सचिन ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर आ गए हैं. जब मीडिया ने सीमा से पूछा कि अगर आपको पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए तो क्या करेंगी? जवाब में सीमा हैदर ने बोली, मुझे योगी जी और मोदी जी पर यकीन है. वो ऐसा नहीं होने देंगे. मेरा यहां जीवन है और वहां मौत है.