शाहरुख खान Shah Rukh Khan के बॉडीगार्ड bodyguard रह चुके यूसुफ इब्राहिम Yusuf Ibrahim ने हाल ही में एक बातचीत में सुपरस्टार से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. यूसुफ ने उस वक्त को याद किया जब शाहरुख Shah Rukh Khan ने आईपीएल के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह Ajmer Sharif जाने की ख्वाहिश जाहिर की थी.