हाल ही में Netflix ने अपने इस साल आने वाले शो, फिल्मों और सीरीज का ऐलान किया. साथ ही उनके टीजर भी रिलीज किए. इसमें Aryan Khan का शो भी शामिल है. Aryan Khan बतौर डायरेक्टर Netflix के लिए शो बना रहे हैं. इसका नाम The Ba***ds of Bollywood है. शो का टीजर भी सामने आ गया है, जो काफी मजेदार है.