शाहरुख खान ने दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं, वो भी मुंबई के पाली हिल इलाके में. तीन साल के लिए किंग खान ने ये किराए पर उठाए हैं. प्रॉपर्टी पोर्टल के मुताबिक, एक्टर इन दोनों डुप्लेक्स अपार्टमेंट के तीन साल में करीब 8.67 करोड़ रुपये किराए में देंगे.