Shahid Kapoor ने कुछ स्टार्स के एटीट्यूड पर तंज कसा था. जो अपनी मौजूदगी फील कराने के लिए स्टार पावर दिखाते हैं. Shahid Kapoor का ये बयान जैसे ही वायरल हुआ लोगों ने समझा कि उन्होंने Salman Khan पर कटाक्ष किया है. भाईजान के फैंस इस बात से भड़क गए.