पठान में शाहरुख अपने किलर लुक और फिटनेस से फैंस को डबल ट्रीट देने वाले हैं. पठान का गाना बेशर्म रंग भी आते ही ट्रेंड करने लगा. गाने में शाहरुख के एब्स और बॉडी ने लोगों के दिल जीत लिए. पठान के लिए सभी स्टार्स ने जी जान लगाकर मेहनत की है. आइए जानते हैं फिल्म के लिए किस स्टार ने कितनी फीस ली है.