पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली का कहना है कि 'बेशर्म रंग' उनके सालों पुराने गाने 'अब के हम बिछड़े' से मिलता-जुलता है. उन्होंने मेकर्स, फिल्म या गाने का नाम लिए बिना इशारों में फिल्म 'पठान' के मेकर्स पर चोरी का इल्जाम लगा दिया है. ऐसे में यूजर्स ने सज्जाद अली की वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है.