Shahrukh Khan house Mannat new Name Plates: शाहरुख खान के 'मन्नत' के गेट के ठीक बाहर दोनों तरफ नई नेम प्लेट लग चुकी हैं, जिसमें हीरे जड़े हुए हैं. नेम प्लेट के साथ मन्नत के बाहर का गेट भी चेंज हो चुका है. सोशल मीडिया पर मन्नत की हीरों से जड़ी नई नेम प्लेट और गेट के फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं.