बिग बॉस 18 करणवीर मेहरा के नाम रहा. उन्होंने शो की ट्रॉफी जीती. इससे पहले उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 14 जीता था. लेकिन लगता है टीवी एक्टर शालीन भनोट को एक्टर के जीतने से खुशी नहीं मिली है. ऐसा हम नहीं, शालीन का रिएक्शन बताता है.