ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और स्पिनर शेन वॉर्न की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई. आज ही ये खबर आयी और इसने सबको चौंका दिया. बताया जा रहा है कि 52 वर्षीय क्रिकेटर शेन वॉर्न थाईलैंड में थे और उनके विला में ही अचेत अवस्था में उनका शव मिला था. इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी फोटो भी शेयर की थी और लिखा था कि वो जल्द ही अपने पुराने शेप में वापस आएंगे. क्रिकेट प्रेमियों समेत शेन के साथी खिलाड़ियों ने भी अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये इस दुखद खबर पर शोक व्यक्त किया है. शेन वॉर्न को दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक माना जाता है.