ट्यूलिप सिद्दीकी (42) ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी पिछले सप्ताह उन पर अपना पूरा भरोसा जताया था. हालांकि, दो महीनों में दूसरी बार किसी मंत्री का इस्तीफा स्टार्मर के लिए बड़ा झटका है. ब्रिटेन में पिछले साल जुलाई में हुए आम चुनाव में उनकी लेबर पार्टी की जीत के बाद से ही स्टार्मर की लोकप्रियता में गिरावट आई है.