एक्टर, एंकर और फिल्ममेकर शेखर सुमन ने फिल्म उत्सव से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनके अपोजिट मूवी में रेखा थीं. पहली ही फिल्म में किसी न्यूकमर को रेखा जैसी टॉप हीरोइन संग काम मिलना बड़ी बात है. शेखर इसे लाइफ की बड़ी अचीवमेंट मानते हैं.